Indonesia Open 2021 PV Sindhu Reaches Quarters With Easy Win

बाली. शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने गुरुवार को यहां जर्मनी की युवोने लि पर आसानी से सीधे गेम में जीत दर्ज कर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. मौजूदा विश्व चैम्पियन और तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को दूसरे दौर के मैच में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा. उन्होंने 850,000 डॉलर की पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट में दुनिया की 26वें नंबर की खिलाड़ी को 37 मिनट में 21-12 21-18 से शिकस्त दी.
लि के खिलाफ पहली बार खेल रहीं दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु शुरू से पूरी तरह से नियंत्रण में दिखीं. सिंधु का दबदबा इस तरह का था कि दो बार की इस ओलंपिक पदक विजेता ने पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया जिसमें उन्होंने लगातार सात अंक जुटाए.
दूसरे गेम में हालांकि लि ने अच्छी वापसी की कोशिश की जिससे यह गेम बराबर की टक्कर वाला रहा. लेकिन सिंधु ने जर्मनी की खिलाड़ी को फायदा नहीं उठाने दिया और मैच जीत लिया.
सिंधु का सामना अब क्वार्टरफाइनल में स्पेन की बिट्रिज कोरालेस और दक्षिण कोरिया की सिम युजिन के बीच होने वाले दूसरे दौर की विजेता खिलाड़ी से होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Pv sindhu