India vs New Zealand Ajaz Patel Picked all 10 indian wickets in 1st Innings of Mumbai Test Anil Kumble Ravi shastri and other crickets wished him – IND vs NZ: एजाज पटेल के ‘परफेक्ट 10’ पर कुंबले बोले

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट झटके. टेस्ट क्रिकेट में 141 साल में ऐसा तीसरी बार हुआ. इसके साथ ही एजाज पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) और इंग्लैंड के जिम लेकर के खास क्लब में शामिल हुए. इन दोनों गेंदबाजों ने भी टेस्ट की एक पारी में सभी 10 बल्लेबाजों को आउट करने का करिश्मा किया है. दिलचस्प बात यह है कि इस क्लब में शामिल तीनों गेंदबाज स्पिनर हैं.
एजाज पटेल (Ajaz Patel) की इस उपलब्धि पर अनिल कुंबले भी काफी खुश हैं. उन्होंने ट्वीट कर न्यूजीलैंड के स्पिनर को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “वेकलम टू क्लब #AjazPatel #Perfect10. शानदार गेंदबाजी. टेस्ट के पहले और दूसरे दिन ऐसा करना आसान काम नहीं है. इसके लिए खास मेहनत करनी पड़ती है. आपको बधाई.”
अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. इरफान पठान ने मजेदार ट्वीट कर एजाज को बधाई दी. पठान ने लिखा- “कृपया किसी भी भारतीय को किसी अन्य देश में न जाने दें, बेहतर होगा कि उनसे पूछें भी नहीं. दस का दम #AjazPatel.”
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी कीवी स्पिनर की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने ट्वीट किया, “क्रिकेट के खेल में करने के लिए सबसे कठिन चीजों में से एक. एक पारी में पूरी टीम को समेटना सच होने के लिए बहुत अच्छा है. लेकिन यकीन करना बेहद मुश्किल. शाबाश एजाज पटेल.”
IND vs NZ: दो भारतीयों ने ही मिलकर भारत के खिलाफ रचा इतिहास, 141 साल में सिर्फ तीसरा ‘परफेक्ट 10’
जाफर ने ट्वीट कर कुंबले के लिए मजे लिए
वसीम जाफऱ (Wasim Jaffer) ने भी एजाज के 10 विकेट पूरे होने से पहले एक मजेदार ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, “अनिल कुंबले भाई आप देख रहे हैं ? आपके खास क्लब में आज नया मेंबर शामिल होने वाला है.”
वीरेंदर सहवाग ने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में हासिल करने के लिए सबसे कठिन चीजों में से एक. एक पारी में 10 विकेट. जीवन भर याद रखने का दिन #AjazPatel. मुंबई में जन्म, मुंबई में रचा इतिहास. ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई.”
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ajaz Patel, Anil Kumble, Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, India vs New Zealand 2021, Virender sehwag