IND vs NZ test series ajaz patel says family not together due to covid 19 team india

मुंबई. न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने शनिवार को भारत की पारी में सभी 10 विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा कि उनकी किस्मत में था कि वह मुंबई में ही ऐसा करें. अपने माता-पिता के साथ 1996 में मुंबई से न्यूजीलैंड में जा बसे 33 साल के पटेल ने भारत की पहली पारी में (India vs New Zealand) 47.5 ओवर में 119 रन देकर 10 विकेट लिए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले (Anil Kumble) जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है.
एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने इस उपलब्धि के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह सपने की तरह है और अपने करियर में यह उपलब्धि हासिल करना बहुत विशेष है. मेरी किस्मत में ही था कि मैंने यह उपलब्धि मुंबई में ही हासिल की.’ उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह काफी विशेष मौका है, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिए भी. मेरा दुर्भाग्य है कि वे कोविड-19 के कारण यहां मेरे साथ नहीं हैं. साथ ही मैं इस शानदार उपलब्धि में कुंबले सर के साथ शामिल हो गया हूं.’
आर अश्विन ने न्यूजीलैंड को 62 रन पर समेटा
यह पूछने पर कि उन्होंने जो 10 विकेट हासिल किए, उनमें से कौन सा विकेट विशेष था. इस पर उन्होंने कहा, ‘कोई विशेष नहीं, सिर्फ उसी तरह की गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था.’ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में 325 रन बनाकर आउट हुई. लेकिन एजाज की गेंदबाजी का फायदा उनकी टीम नहीं उठा सकी है. टीम दूसरे दिन पहली पारी में सिर्फ 62 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. आर अश्विन (R Ashwin) ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: एजाज पटेल सहित 6 गेंदबाज भारत में ले चुके हैं एक पारी के सभी 10 विकेट, देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: एजाज पटेल ने झटके पूरे 10 विकेट, अनिल कुंबले, जिम लेकर और अब मुंबई के लड़के ने रच दिया इतिहास
न्यूजीलैंड की टीम का यह टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है. इससे पहले टीम 2002 में सबसे कम 94 रन के स्कोर पर आउट हुई थी. 2 मैचों की सीरीज अभी बराबर है. लेकिन टीम इंडिया (Team India) ने दूसरी टेस्ट में शिकंजा कस लिया है. टीम यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ajaz Patel, Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, New Zealand, Rahul Dravid, Team india, Virat Kohli