Former India player and Mohun Bagan Bhabani Roy dead

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मोहन बागान (Mohun Bagan) के दिग्गज भबानी रॉय (Bhabani Roy) का लंबी बीमारी के बाद कोलकाता में निधन हो गया. वह 75 साल के थे. रॉय को कुछ दिनों पहले शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रॉय ने 1969 में मर्डेका कप और 3 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया. घरेलू स्तर पर वह 1968 और 1971 में संतोष ट्रॉफी जीतने वाली पश्विम बंगाल की टीम का हिस्सा रहे.
उन्होंने 1967 से मोहन बागान की तरफ से क्लब फुटबॉल खेला. उन्होंने 1972 में टीम की कप्तानी की, जो टीम के साथ उनका अंतिम साल था. रॉय ने अपने करियर की शुरुआत बागान के चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल के साथ 1964 में की थी.
भारतीय शूटर की मौत, शरीर पर मिला गोली का निशान, पुलिस को आत्महत्या का शक!
KBC 13: नीरज चोपड़ा, श्रीजेश के आने पर बिग भी ने लगाए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे
क्लब को दिलाई कई यादगार जीत
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने रॉय के निधन पर शोक जताया. एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि भबानी रॉय के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. भारत में खेल में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. मैं काफी दुखी हूं. उन्होंने 1969 में 5 गोल करके क्लब को सीएफएल में जीत दिलाई थी. मोहन बागान ने उस साल आईएफए शील्ड भी जीता था. उन्होंने 1968, 1970, 1971 और 1972 में टीम को रोवर्स कप दिलाने में मदद की
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Football, Football news, Sports news