La liga ansu fati shine barcelona victory over valencia

मैड्रिड. लियोनल मेसी (Lionel Messi) के जाने के बाद बार्सिलोना के नये सितारे बनकर उभरे 18 साल के एंसू फाटी (Ansu Fati) के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में वालेंशिया को 3- 1 से हरा दिया. फाटी ने एक गोल करने के अलावा टीम को एक पेनल्टी भी दिलाई.
मेंफिस डिपे और फिलीपे काउंटिन्हो ने भी बार्सिलोना के लिये गोल किये. इस जीत के बाद अब बार्सिलोना 7वें स्थान पर है और उसे एक मैच और खेलना है. घुटने की चोट के कारण 10 महीने मैदान से दूर रहे फाटी ने पिछले महीने वापसी की थी, लेकिन लगातार 3 मैचों में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर आये. पहली बार वह इस मैच में शुरुआती टीम में थे.
Indian Wells: नॉरी और बाडोसा का कमाल, जीता करियर का सबसे बड़ा खिताब
सैफ चैंपियनशिप: सुनील छेत्री ने दागे टूर्नामेंट में 8 में से 5 गोल, खिताबी जीत का श्रेय युवा खिलाड़ियों को दिया
मेसी बार्सिलोना के साथ करार खत्म होने के बाद पेरिस सेंट जर्मेन के लिये खेल रहे हैं. अन्य मैचों में तीसरे स्थान पर काबिज सेविला ने सेल्टा विगो को 1- 0 से हराया. वहीं ओसासुना ने विलारीयाल को 2- 1 से मात दी. रायो वालेकानो ने एल्चे को 2-1 से हराया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Barcelona FC, Football news, La liga, Lionel Messi, Sports news