Indian women football team beat Bahrain by 5 0

फुमनामा. भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में निचली रैंकिंग की बहरीन को 5-0 से शिकस्त दी. प्यारी खाका ने 19वें और 68वें मिनट में 2 गोल किए. उनके अलावा संगीता बासफोर ने 13वें, इंदुमति ने 34वें और मनीषा ने 69वें मिनट में अन्य गोल किए. बहरीन फीफा रैंकिंग में 85वें स्थान पर काबिज है जबकि भारतीय टीम की रैंकिग 57 है.
एशियाई कप से पहले विदेश दौरे के अपने दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बहरीन पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे की भूमिकाओं के बारे में अपनी समझ को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
विदेश दौरे पर एक में जीत और दूसरे में थी मिली हार
यूएई दौरे पर टीम संयुक्त अरब अमीरात पर 4-1 से जीत के बाद ट्यूनीशिया से 0-1 से हार गयी थी. मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी का मानना है कि टीम जिस आपसी समझ के साथ खेल रही है, उससे अलग-अलग परिस्थितियों में खिलाड़ियों को अपनी भूमिका के बारे में बेहतर समझ मिल रही है.
Uber Cup: साइना चोट के कारण हटीं, युवाओं के दम पर भारत ने उबर कप के पहले मैच में स्पेन को हराया
CWG से हटने के हॉकी इंडिया के फैसले से खेल मंत्री खफ़ा, कहा- सरकार से लेनी चाहिए थी सलाह
डेनेरबी ने मैच से पहले कहा था कि ये आपसी समझ खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत खेल और भूमिकाओं को समझने में बहुत मददगार रही. इसने उन्हें यह भी दिखाया कि आक्रमण और रक्षात्मक दोनों तरह के खेल में एक साथ कैसे सहयोग करना है. भारतीय टीम ने मौजूदा विदेश दौरे पर पहले मैच में जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Football news, Indian Football Team, Sports news