Ind vs nz 2nd test at mumbai virat kohli took drs but 3rd umpire did not overturn field umpire decision out on zero

नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में खाता भी नहीं खोल पाए और lbw आउट हो गए. हालांकि उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले को चुनौती दी और DRS का सहारा लिया. रिव्यू में पता चला कि गेंद उनके बल्ले और पैड पर एक साथ टकराई. इसी के चलते टीवी अंपायर ने भी फैसले को बरकरार रखा और विराट को पैवेलियन लौटना पड़ा.
एजाज पटेल के पारी के 30वें ओवर की अंतिम गेंद को विराट कोहली ने डिफेंड किया. हालांकि गेंद को पढ़ने में थोड़ी चूक हो गई. काफी देर तक अंपायर इसके रीप्ले को देखते रहे जिसके बाद उन्होंने मैदानी अंपायर के साथ ही जाना सही समझा. विराट ने 4 गेंद खेलीं और खाता खोले बिना पैवेलियन लौट गए.
Wasn’t that bat first? 😮#ViratKohli pic.twitter.com/j21tYGMMoB
— Moti Sure Laddu (@NeelsNishchay) December 3, 2021
उनके आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फैंस काफी नाराज दिखे. विराट के आउट होने से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Cricket news, IND vs NZ, IND vs NZ 2021, India vs new zealand, Virat Kohli