FIFA World Cup 2022 Host Qatar To Spy On fifa

वाशिंगटन. कतर ने 2022 में होने वाले विश्व कप फुटबॉल (Fifa World Cup 2022) की मेजबानी हासिल करने और उसे बनाये रखने के लिये विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के अधिकारियों की जासूसी करने में सीआईए के एक पूर्व अधिकारी की मदद ली थी. एसोसिएटेड प्रेस की एक जांच में इसका खुलासा हुआ है.
विश्व कप फुटबॉल (Football) दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल टूर्नामेंट हैं, जिसकी मेजबानी करने से विश्व के सबसे धनी देशों में से एक कतर को विश्व पटल पर खुद को स्थापित करने का मौका मिलेगा. एपी की जांच में पाया गया कि कतर ने मेजबानी की दौड़ में शामिल अन्य देशों और 2010 में मेजबान का चयन करने वाले प्रमुख फुटबॉल अधिकारियों की जासूसी करने के लिये सीआईए के पूर्व अधिकारी केविन चाल्कर की सेवाएं ली थी.
महिला बनकर रखी गई निगरानी
चाल्कर ने फुटबॉल जगत में देश के आलोचकों पर नजर रखने के लिये बाद के वर्षों में भी कतर के लिये काम किया. एपी की जांच चाल्कर के पूर्व सहयोगियों से बातचीत के अलावा विभिन्न ठेकों, खरीदारी के बिलों, ईमेल और व्यावसायिक दस्तावेजों की समीक्षा पर आधारित है.
भारतीय टीम आज से खिताब बचाने उतरेगी, फाइनल में हो सकती है पाकिस्तान से भिड़ंत!
Indonesia Open: 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन मोमोटा ने फिर रोका लक्ष्य सेन का अभियान
दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि जासूसी कार्य में प्रतिद्वंद्वी देशों की बोलियों पर निगरानी रखने के लिये किसी का फोटो पत्रकार बनना और फेसबुक पर आकर्षक महिला के रूप में पेश होकर लक्ष्य के करीब पहुंचना भी शामिल था.कतर सरकार के किसी अधिकारी ने इस पर प्रतिक्रिया करने के आग्रह का जवाब नहीं दिया. फीफा ने भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: 2022 FIFA World Cup Qualifiers, Fifa World Cup 2022, Football, Football news, Sports news